दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेन्द्र मोदी सरकार के दो वर्ष पूरा होने के मौके पर विज्ञापन पर एक हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने का आरोप लगाया है। मोदी सरकार ने केन्द्र में अपने कार्यकाल के गुरुवार को दो वर्ष पूरे किए हैं और इस मौके पर समाचार पत्रों में विज्ञापन दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दो वर्ष पूरे होने के मौके पर केवल एक कार्यक्रम पर विज्ञापन पर एक हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए हैं।